logo

निशुल्क दवा योजना; बांसवाड़ा 13 रैंक पर पहुंचा बांसवाड़ा| मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में बांसवाड़ा की ग्रोथ पूरे प

निशुल्क दवा योजना; बांसवाड़ा 13 रैंक पर पहुंचा

बांसवाड़ा| मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में बांसवाड़ा की ग्रोथ पूरे प्रदेश में सराही जा रही है। विभाग ने सितंबर की रैकिंग जारी की है। इसमें बांसवाड़ा बूंदी के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर है। लेकिन अगस्त से सितंबर से सबसे अच्छी ग्रोथ करने वाले जिलों में बांसवाड़ा दौसा के बाद दूसरे नंबर पर है। जिसमें 13 रैंक की उछाल मिली है। 14 रैंक की उछाल के साथ दौसा अब 17वें स्थान पर है। बांसवाड़ा को दवा वितरण में 6720 अंकों में 5544.05 अंक मिले हैं।


इस रैंकिंग में जिले के 84 हेल्‍थ सेंटर शामिल हैं। जिनके एवरेज संस्थागत अंक 10 में से 7.51 हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ये रैकिंग अस्पतालों में डीडीसी पर दवा उपलब्धता, वितरण, माह में डीडीसी खुलने के दिन और ई-औषधि सॉफ्टवेयर में पर्चियों का ऑनलाइन अपडेट समेत 8 पैरामीटर को जांचा। हर पैरामीटर के अलग- अलग अंक निर्धारित किए गए। औषधि भंडार प्रभारी डॉ. प्रवीण गुप्ता का कहना है कि खासतौर पर पर्चियों के सॉफ्टवेयर में इंट्री करने पर विशेष

0
14635 views